संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ पर चल रहा विवाद अब यूनाइटेड किंगडम पहुंच गया है । राजपूत ग्रुप लंदन में ब्रिटिश सेंसर बोर्ड के विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है । बता दें कि, ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है और एक दिसंबर से रिलीज को हरी झंडी दे दी है ।
ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को १२ ए रेटिंग दी है । इसका अर्थ है कि, फिल्म को १२ साल से कम उम्र के बच्चे किसी बालिग व्यक्ति के साथ ही देख सकेंगे । हालांकि, लंदन राजपूत समाज ने ब्रिटिश सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखी है और अपने निर्णय पर दोबारा विचार करने को कहा है ।
यूनाइटेड किंगडम में राजपूत सेना के अध्यक्ष महेंद्र सिंह जडेजा ने कहा, हम राजपूत समाज के लोग पद्मावती को लेकर बहुत चिंतित हैं । हमने बीबीएफसी को लेटर लिखा है । हम योजना बना रहे हैं कि, फिल्म को यूके में भी रिलीज होने न दें । इसके लिए कैंपेन और प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा, हमने लिगल ओपिनियन की भी बात की है और इसपर कानून के अंतर्गत ही रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं । यह पहला मौका नहीं है जब भंसाली ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया है । इस बार हमें विश्वास है कि, उन्होंने पूरी कहानी के साथ छेड़छाड़ की होगी । हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि, लोग सच्चे इतिहास से वाकिफ हों न कि ऐसी क्रिएटिव स्टोरी से जो कि, केवल पैसे कमाने के लिए लिखी गई हो ।
स्त्रोत : न्युज १८