सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. भूषण स्वामी का अभिनंदन !
सातारा : श्रीक्षेत्र सज्जनगढ के श्री रामदासस्वामी संस्थान के अध्यक्षपद पर समर्थवंशज श्री. भूषण स्वामी को नियुक्त किया गया है। इसके लिए सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. भूषण स्वामी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।
सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य, विश्वव्यापी हो ! – श्री. भूषण स्वामी
मैने सनातन संस्था के कार्य का बहुत निकटता से अनुभव किया है। मेरे वाचन में सनातन के नियतकालिकों का अंतर्भाव होता है। अध्यात्मका विवेचन शास्त्रशुद्ध भाषा में करनेवाली सनातन संस्थाद्वारा अध्यात्म के क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधान कार्य को भी मैने निकटता से देखा है। कुछ वर्ष पूर्व सनातन की सद्गुरु (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने श्रीक्षेत्र सज्जनगढ में पिप प्रणालीद्वारा श्री समर्थ की समाधि का परिक्षण किया था। साथ ही श्री समर्थ का जन्मगांव जांब में भी उन्होंने परिक्षण किया था। उसके पश्चात उन्होंने इस विषय में ध्वनिचित्र चक्रिकाद्वारा सिद्ध की हुई जानकारी मुझे भेज दी थी। सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किया जा रहा कार्य निःस्पृह है तथा प्रशंसनीय है। सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य प्रतिदिन वृद्धिंगत होकर विश्वव्यापी बने, यह श्री समर्थ के चरणों में प्रार्थना !
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात