उड़पि : कर्नाटक के उड़पि में चल रही धर्मसंसद के दौरान राम मंदिर मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि, राम जन्मभूमि पर केवल राम मंदिर ही बनेगा । उच्चतम न्यायालय में ५ दिसंबर से अयोध्या मामले पर आखिरी सुनवाई होने जा रही है ।
धर्मसंसद में आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘राम जन्मभूमि पर राम मंदिर ही बनेगा और कुछ नहीं बनेगा । उन्हीं पत्थरों से बनेगा, उन्हीं की अगवानी में बनेगा, जो इसका झंडा उठाकर पिछले २०-२५ वर्षों से चल रहे हैं ।’
आरएसएस प्रमुख भागवत ने इस दौरान कहा कि, राम मंदिर के ऊपर एक भगवा झंडा बहुत जल्द लहराएगा । राम जन्मभूमि स्थल पर कोई दूसरा ढांचा नहीं बनाया जा सकता । इसके साथ ही मोहन भागवत ने कहा कि, हमें गायों की सुरक्षा सक्रिय रूप से करनी होगी । अगर गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, तो हम शांति से नहीं जी सकेंगे ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स