Menu Close

पद्मावती का बंगाल में स्वागत है, फिल्म प्रीमियर पर खास व्यवस्था करेंगे – ममता बनर्जी

सेन्साॅर बाेर्ड के प्रमाणपत्र के बिना फिल्म पद्मावती का बंगाल में स्वागत करनेवाली ममता बनर्जी का इतिहासद्रोह जाने !

कोलकाता : संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती को लेकर देश भर में हो रहे विवाद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म का स्वागत किया है । ममता ने कहा है कि, उनका राज्य फिल्म और उसके कलाकारों का स्वागत करने के लिए तैयार है ।

ममता ने कहा कि, अगर वे अन्य राज्यों में फिल्म का प्रीमियर नहीं कर सकते हैं तो यहां उनका स्वागत है । हम इसकी खास व्यवस्था करेंगे । बंगाल ऐसा करके बहुत खुश होगा ।

बता दें कि, पद्मावती फिल्म को देश के कई राज्यों में रिलीज की अनुमति नहीं मिली है । गुजरात सरकार ने राज्य में होने वाले चुनावों के मद्देनजर फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी है । इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राजपूत रानी पद्मावती के जीवन पर बनी फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने देने की घोषणा कर चुके हैं ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म के निर्देशक को राजपूत समुदाय की भावना से खिलवाड़ करने वाला बताया है । वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाए जाने की मांग की है ।

गौरतलब है कि, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती निर्माण के समय से ही लगातार विवादों में हैं । देश के अलग-अलग हिस्सों में राजपूत और हिंदू संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं । देश के कई राज्यों में फिल्म को लेकर प्रदर्शन भी हुए । जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने भी बढ़ते विवाद को देखते हुए फिल्म को रिलीज करने की प्रस्तावित तारीख टाल दी ।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *