कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६
इराकी सरकार की पुष्टि से साफ है कि इराक के ज्यादातर हिस्सों पर आतंकियों की पकड़ मजबूत होती चली जा रही है और सरकार का नियंत्रण कम होता जा रहा है !
बगदाद : इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने अल-बु निम्र जनजाति के ३२२ लोगों की सामूहिक हत्या कर दी है। इराकी सरकार द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में दर्जनों महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। आतंकियों ने हत्या करने के बाद सैकड़ों की संख्या में शवों को कुएं में फेंक दिया है। नरसंहार की इस नृशंस घटना को हदीथा के नजदीक अंजाम दिया गया है। इन सुनियोजित हत्याओं को पिछले कई महीने से इराक व सीरिया में जारी खूनी संघर्ष का सबसे वीभत्स नरसंहार माना जा रहा है। इराकी सरकार की पुष्टि से साफ है कि इराक के ज्यादातर हिस्सों पर आतंकियों की पकड़ मजबूत होती चली जा रही है और सरकार का नियंत्रण कम हो गया है।
कबीलाई नेता शेख नईम अल-गाउद ने बताया कि रविवार को इस्लामिक स्टेट आतंकियों से बचकर भाग रहे करीब ७५ लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
इराक के मानवाधिकार मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी स्टेटमेंट में कहा गया, “अल-बु निम्र कबीले के मारे गए लोगों की संख्या करीब ३२२ है। हदीथा के नजदीक कुएं से ५० महिलाओं व बच्चों के शव भी मिले हैं।”
अल-बु निम्र सुन्नी जनजाति है, जिसके सदस्य इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस जनजाति के लड़ाकों ने पश्चिमी अनबर प्रांत में इस्लामिक स्टेट आतंकियों को कई हफ्तों तक रोके रखा, लेकिन बाद में इनके हथियार व गोला-बारूद खत्म हो गए। अल-बु निम्र लड़ाकों के पीछे हटने पर इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने इस कबीले के लोगों की हत्याएं करनी शुरू कर दी।
कबीलाई नेता शेख नईम अल-गाउद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अनबर प्रांत में आतंकियों से लड़ रहे करीब ५० लड़ाकों की हत्या भी शुक्रवार को कर दी गई। वे सभी थरथर झील के पास स्थित रेतीले इलाके में थे, जब आतंकियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी हत्या कर दी।
सरकारी टेलीविजन ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने सामूहिक हत्याकांड के जवाब में हदीथा के नजदीक हवाई हमले करने का आदेश दिया है।
हत्याओं व खूनी संघर्ष का हफ्ता
गुरुवार को अल-बु निम्र कबीले के २०० लोगों की हत्या की खबर आई थी। अनबर प्रांत के रमादी के नजदीक गुरुवार सुबह सामूहिक कब्र में करीब १५० लोगों के शव मिले थे। इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने इस सभी लोगों की बंधक बनाकर इनकी हत्या कर दी थी। पुलिस व सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, बुधवार शाम को इन सभी की हत्या की गई और शवों को एक-साथ जमीन में गाड़ दिया।
एक अन्य घटना में हीथ के नजदीक ७० अल-बु निम्र लोगों के शव मिले थे। बुधवार को ही हीथ में ३० सुन्नियों की परेड निकलवाकर उन्हें सरेआम गोलियों से भून दिया गया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर