न्यूज १८ के रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिला शामली के कैराना के एक गांव की पायल (काल्पनिक नाम) पानीपत में लव जिहाद का शिकार हो गई। उसे कदम-कदम पर दरिंदगी झेलनी पड़ी। लंबे समय बाद जब दरिंदों के चंगुल से छूटी तो कानून का दरवाजा खटखटाया। यहां भी निराशा ही हाथ लगी।
उसके बाद पीड़िता एक महिला वकील के संपर्क में आई। पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलने के बाद महिला थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई।
पीड़ित पायल ने बताया कि गत जून में वह रोजगार की तलाश में अपनी सहेली के भाई रिजवान के बुलावे पर पानीपत पहुंची थी। बस स्टैंड पर उसे उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव कुरतान का इसरार मिला। वह उसे अंसल टाउनशिप स्थित अपने कमरे पर ले गया। जब उसने रिजवान के बारे में पूछा तो कहा कि वह दो दिन बाद आएगा।
वहां पहले से मौजूद तीन-चार युवकों और इसरार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद इसरार ने कहा कि, वह उससे शादी कर लेगा। वह उसे महादेव कॉलोनी स्थित अपने कमरे पर ले गया और कई बार दुष्कर्म किया। जब उसने शादी करने की बात कही तो वह टालमटोल करता रहा और मां के मरने की बात कहकर अपने गांव चला गया। उसने सितंबर में पुलिस में शिकायत दी।
इसरार के गांव के बिल्लू प्रधान और आलिम समेत कुछ लोग उसके पास पहुंचे और निकाह कराने की बात कही। इस पर उसने पुलिस से शिकायत वापस ले ली। कुछ दिन बाद इसरार उसे अपनी मौसी के घर गढ़ी बेसिक गांव ले गया और वहां भी कई बार दुष्कर्म किया।
दिल्ली के बवाना में भी उसे बंधक बनाकर रखा। पीड़िता का आरोप है कि इसरार और दोनों आरोपी उसे पानीपत के रसलापुर गांव ले गए। वहां उर्दू में लिखे फार्म और कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। आधार कार्ड बनाने के लिए अंगूठा भी लगवाया गया। इसके बाद पानीपत कोर्ट ले गए और कहा कि निकाह को रजिस्टर्ड कराना है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
आधार कार्ड भी फर्जी बनवाकर उसका दूसरा नाम लिखवा दिया गया । इसरार उसे दिल्ली के बवाना गांव ले गया और कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा। वहां भी उससे दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो फिल्म बना ली। वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा और मारपीट करता रहा। एक दिन गेट खुला होने के कारण वह वहां से निकलकर पानीपत पहुंची और महिला वकील के संपर्क में आई।
यह वार्ता पढकर कुछ सूत्र ध्यान में आते है, जैसे कि :
१. ‘लव जिहाद’ का उद्देश ही है किसी भी प्रकार से हिन्दू लडकियों को या तो प्रेमजाल में फंसाना, या किसी प्रकार से उन्हें ब्लैकमेल कर उनका धर्म परिवर्तन करना।
२. कभी कभी एेसी भी घटनाए हुर्इ है, जहां प्यार के जाल में ना फंसनेवाले जिहादियों ने हिन्दू लडकियों पर जबरदस्ती अत्याचार किये है । यह स्थिती निर्माण ना हो, इसलिए हिन्दू लडकियों ने स्वरक्षा-प्रशिक्षण लेना भी समय की आवश्यकता है।
लव जिहाद के विषय में अधिक जानकारी हेतु पढे : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा स्वरक्षा-प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है । यदि आप इसमें सहभाग लेना चाहते है तो हमें [email protected] पर संपर्क करे ।
३. हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।
स्त्रोत : न्यूज १८