Menu Close

हुबळी (कर्नाटक) में हिंदू जनजागृति समितिका राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेका अभियान

माघ कृष्ण १२ , कलियुग वर्ष ५११४

हुबळी (कर्नाटक) – गणतंत्र दिवसके निमित्तसे राष्ट्रध्वजका अनादर रोकने हेतु हिंदू जनजागृति समितिद्वारा तहसीलदार, नगरपालिका आयुक्त, पुलिस आयुक्त, विद्यालय, महाविद्यालय, क्षेत्रशिक्षाधिकारी इत्यादिको निवेदन दिया गया । इस विषयमें एक पत्रकार परिषद भी आयोजित की गई । राष्ट्रध्वजके विषयमें एक दृश्यश्रव्यचक्रिका ‘न्यूज प्लस’ केबल प्रणालको दी गई ।

२६ जनवरीको ध्वजवंदनके शासकीय कार्यक्रम स्थलपर राष्ट्रध्वजका उपयोग करनेके उपरांत उसे एकत्रित करने हेतु गत्तेका एक बडा बक्सा रखा गया था । सभी बच्चोंने प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज उपयोगके पश्चात बक्सेमें डाले । कुछ नागरिकोंने शर्टपर लगाए राष्ट्रध्वज भी उस बक्सेमें डाले । राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेका प्रयास करनेके संदर्भमें कुछ पार्षद, प्रतिष्ठित नागरिक एवं पुलिसकर्मियोंद्वारा हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंका अभिनंदन किया गया ।

पार्षद श्री. राघवेंद्र रामदुर्गने हिंदू जनजागृति समितिको गणतंत्र दिवसके कार्यक्रमके अवसरपर संपूर्ण वन्दे मातरम् गाने हेतु आमंत्रित किया था । समितिकी श्रीमती विदुला हळदीपुरने ‘वन्दे मातरम्’ गीत गाया ।

इस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिद्वारा टिपू सुलतान विद्यापीठके विरोधमें हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसे लोगोंका अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *