उज्जैन : राघव और माधव दोनों जुड़वा भाई हैं । इनकी विशेषता यह है कि, ये आज के आम युवाओं से जुदा हैं । दोनों ने एक मिशन अपने हाथ में लिया है, जो अनूठा है । राघव और माधव की इच्छा है कि, देवभाषा संस्कृत का विस्तार हो और आगामी पीढ़ी इसमें संवाद करना सीखे । जुड़वा भाइयों ने इसके लिए दस दिन का कोर्स डिजाइन किया है । दोनों गांव-गांव जाकर देवभाषा का विस्तार करना चाहते हैं ।
राघव और माधव के पिता अनूप पंडित व इनकी माता आशा भी संस्कृत में एमए हैं । अनूप पहले बैंक में नौकरी करते थे । अब ऑटो रिक्शा चलाते हैं । अनूप बताते हैं कि, राघव और माधव की बचपन से ही संस्कृत में रूचि थी । दोनों घर पर संवाद भी इसी भाषा में करते हैं । इनकी रूचि को देखते हुए पहले बाल गंगाधर तिलक वेद विद्या प्रतिष्ठान मालीपुरा में दाखिला दिलाया । प्रारंभिक शिक्षा के बाद इन्हें श्री राज राजेश्वरी धाम धामनोद भेजा गया । यहां दोनों भाइयों ने राघवानंदजी महाराज से वेद और संस्कृत का ज्ञान लिया । पश्चात उज्जैन के पं. जगदीश चंद्र भट्ट ने दोनों को इस विद्या को प्रयोग में लाना सिखाया ।
फिलहाल दोनों भाई संस्कृत महाविद्यालय से शास्त्री की उपाधि प्राप्त कर रहे हैं । साथ ही बच्चों को निशुल्क संस्कृत की शिक्षा देते हैं । राघव और माधव ने बताया कि, उनकी इच्छा देवभाषा संस्कृत को देश के हर गांव तक ले जाने की है । वे चाहते हैं कि, देश का हर बच्चा अपनी मूल भाषा को जाने । इसके लिए दस दिन का एक कोर्स भी डिजाइन किया है । दस दिन में कोई भी व्यक्ति आसानी से संस्कृत में संवाद करना सीख सकता है । उपाधि प्राप्त होते ही देशभर में मिशन की शुरुआत कर दी जाएगी ।