मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के गाँव धंधेडा की एक १७ वर्षीय युवती ने अपने ही पिता भाई और चाचाओं पर सामुहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है । युवती ने न्यायालय की शरण लेकर ये मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने चारों आरोपियों को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
१७ वर्षीय पीडिता अपने ही चाचा जियाऊद्दीन के साथ दो सालों में दो बार घर से फरार हो गई । जियाऊद्दीन पहले से ही शादीशुदा है और उसे चार बच्चे भी है । दोनों ही बार पीडिता के परिवार वालों ने थाना सिखेडा में जियाऊद्दीन के विरोध में नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था । जिसमें पुलिस ने भी दोनों बार दोनों को तलाश कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से न्यायालय ने दोनों बार युवती को नाबालिक करार देते हुए युवती को उसके परिजनों के पास सुपुर्द कर दिया और जियाऊद्दीन को दोनों बार जेल जाना पडा ।
जेल से जमानत पर आने के बार जियाऊद्दीन के साथ युवती तीसरी बार फिर से फरार हो गई । अब जियाउद्दीन से निकाह करने के बाद न्यायालय की शरण लेकर अपने पिता हक्कम और भाई शाबिर सहित अपने दो चाचा शमीम और आशु पर सामुहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने तुरंत सिखेडा थाने में ३७६ डी सामुहिक बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारो आरोपियों को जेल भेज दिया है ।
युवती की माँ इमराना और भाभी नसीमा युवती के आरोपों को बेबुनियाद बता रही हैं । साथ ही ये भी कह रही है की उनके परिवार में १२ से १५ लड़कियां है । आज तक उनके साथ तो कभी ऐसी घटना नहीं हुई है । फिर पीडिता के साथ ही ऐसा क्यूं होगा ?
एस पी सिटी ओमवीर सिंह का तो साफ कहना है, की मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तो जेल भेज दिया है, परंतु मामले की जाँच अभी की जा रही है । बता दें कि, इस मामले की जाँच अधिकारी सम्बंधित थाना सिखेडा से ना कराकर सिटी की नई मंडी कोतवाली से करा रही है । जिससे सच्चाई सबके सामने आ सके ।
स्त्रोत : वन इंडिया