लिंब (जिला सातारा) में शिवप्रतापदिवस उत्साह में !
लिंब (जिला सातारा) : हिन्दुओं पर बढते अन्याय को देखते हुए वर्तमान समय में छत्रपति शिवाजी महाराज को अपेक्षित हिन्दवी स्वराज्य कहीं भी दिखाई नहीं देता । लव जिहाद एवं पश्चिमी सभ्यतावालों के अंधानुकरण के कारण हिन्दू फिसल रह हैं । इस स्थिति को परिवर्तित करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती रूपा महाडिक ने हिन्दुओं को शिवाजी महाराज के पराक्रम का स्मरण करते हुए हिन्दवी स्वराज्य स्थापित करने का निश्चय करने का आवाहन किया । लिंब के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर शिवप्रतापदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रही थीं ।
शिवभूषण श्री. रोहिदास हांडे ने इतिहास की घटना एवं शिवाजी महाराज का अफजलखान के विरुद्ध के युद्ध का कथन किया । उन्होंने शिवप्रेमियों से आवाहन किया कि, शिवप्रतापदिवस के उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मरण कर उनके गुण आत्मसात करना ही छत्रपति शिवाजी महाराज को आदरांजली सिद्ध होगी ।
सुबह श्री. संदीप पाटिल के शुभहाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को अभिषेक कर पूजा की गई । पालकी में शिवाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई ।
क्षणिका : कार्यक्रम के लिए पुलिसकर्मी साधे वेश में तथा गणवेश में आए थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात