हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने परात्पर गुरु डॉ. आठवले का छायाचित्रमय जीवनदर्शन ग्रंथ भेंट देने पर सनातन के विषय में प्रेम व्यक्त किया !
मुंबई : सनातन के विषय में प्रेम व्यक्त करते हुए ज्येष्ठ प्रवचनकार भारताचार्य प्रा. सु.ग. शेवडे ने कहा कि, अनेक वर्षों से परमपूज्य डॉ. आठवले के परिवार से मेरे अच्छे संबंध हैं । वर्ष १९८५ में मेरे द्वारा आयोजित बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा में प.पू. डॉ. जयंत बाळाजी आठवले ने अत्यंत जिज्ञासु मानसिकता से मेरे पडोस में बैठ कर अध्यात्मविषय के प्रश्नों पर चर्चा की । हिन्दुत्व के विषय में मेरा दृष्टिकोण एवं सनातन की उद्देश्यनीति एक ही है ।
हाल-ही-में हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी एवं श्री. सतीश सोनार ने ज्येष्ठ प्रवचनकार भारताचार्य प्रा. सु.ग. शेवडे से उनके चेंबूर के निवासस्थान में सदिच्छा भेंट कर उन्हें प.पू. डॉ. आठवले का छायाचित्रमय जीवनदर्शन ग्रंथ भेंट के रूप में दिया । इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता घर आए, इसलिए उन्होंने आनंद व्यक्त किया ।