Menu Close

पुणे में वृद्धेश्‍वर-सिद्धेश्‍वर घाटपर स्थित नदीक्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य !

  • महानगरपालिका से नजदीक स्थित घाटपर यदि ऐसी स्थिति होगी, तो अन्य स्थानों के विषय में पूछना ही नहीं चाहिये !
  • गणेशोत्सव के समय जलप्रदूषण का रोना रोनेवाली महानगरपालिका एवं कथित पर्यावरणप्रेमी अब कहां छिपे हैं ? – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात

पुणे : आेंकारेश्‍वर मंदिर के निकट वृद्धेश्‍वर-सिद्धेश्‍वर घाटपर स्थित नदीपात्र में गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। वहां बडी मात्रा में प्लास्टिक, तलछट, थर्माकोल, साथ ही गंदगी की परत बैठी है और वहां के कचरे में एक प्राणी भी मरा पडा था। महानगरपालिका से अत्यल्प दूरीपर ही इतनी बडी मात्रा में जलप्रदूषण होते समय महानगरपालिकाद्वारा इसकी उपेक्षा की जा रही है।

इस संदर्भ में घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के प्रमुख सुरेश जगताप से संपर्क करने पर उन्होंने इस विषय में अधिक बोलना टालकर वहां कचरा कैसे आ गया, किसी ने डाल दिया, इसको देखना पडेगा और कचरा निकाल दिया जाएगा, ऐसा कहते हुए विषय को समेट लिया।

यह स्थान जनपदमंत्री गिरीश बापट के निवास से भी अल्प दूरीपर है !

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *