Menu Close

जयपुर : ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पानी गिरने से धर्मांधों की भीड ने वाहन फूंके

पुलिस पर भी किया पथराव

तनाव के बाद का नजारा

जयपुर : ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पानी गिरने की मामूली बात को लेकर चित्तौडगढ के निम्बाहेडा में तनाव हो गया। आक्रोशित धर्मांधों की भीड ने दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार उदयपुर संभाग के निम्बाहेडा में आज मोती बाजार क्षेत्र से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाल रहा था। इस दौरान कही से पानी आ गिरा। इस बात को लेकर वातावरण गरमा गया। इस दौरान किसी ने वहां खड़ी दो बाइकों को आग लगा दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड को खेदडने की कोशिश की। तभी पुलिस पर धर्मांधों की भीड ने पथराव शुरू किया। इससे वहां अफरा-तफरी ​मच गई। पथराव की इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

उपद्रव में घायल हुए पुलिसकर्मी

मौके पर अभी तनाव की स्थिति है। पुलिस का अतिरिक्त जाप्त मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है।

जोधपुर में मामूली से झगड़े से मचा था बवाल

इससे पहले कल देर रात जोधपुर के सूरसागर में भी मामूली सी बात को लेकर हुए बवाल हो गया था। इसके बाद वहां उपद्रवियों ने दस से ज्यादा वाहन फूंक दिए गए। इस उपद्रव में कई लोगों को चोटें आईं। जोधपुर में फिलहाल शांति है, लेकिन तनाव बरकरार है। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है।

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *