महिलाओं के साथ की छेडछाड
बहराइच – नवभारत टाइम्स समाचार के अनुसार, नानपारा कोतवाली अंतर्गत गुरगुट्टा गांव में हर साल बारावफात पर्व पर जुलूस निकाला जाता है। शनिवार को मुसलमानों ने जुलूस निकाला, जो बबकुट्टी से होते हुए लालकपुर गांव तक जाना था, किंतु धर्मांधों ने जुलूस का रास्ता बदलकर हिन्दुआें के मंदिर की आेर मोड दिया। जिसका हिन्दुआें ने विरोध किया तो धर्मांध उसी रास्ते से होकर जाने पर अड गए। इस पर दोनों समुदायों के बीच कहासुनी हो गयी, किंतु जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने मामले को तूल दे दिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद जुलूस में शामिल भीड ने हिन्दुआें पर आक्रमण किया । हिंसक जिहादीयों की भीड ने दर्जनों घरों, दुकानों और गाड़ियों की तोड़फोड़ और लूटपाट की। साथ ही, महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की।
पुलिस ने करीब १५ जिहादी आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। जिनके घरों से लूट का सामान व भारी मात्रा में तलवारें बरामद हुई हैं।पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थबाजी भी हुई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह समाचार पढकर कुछ सूत्र ध्यान में आते है…
१. जिहादीयों के घरों से तलवारें बरामद हुर्इ है, इससे यह आक्रमण सुनियोजित था, यही स्पष्ट होता है ।
२. जानबूझकर मौका पाकर दंगे की स्थिती उत्पन्न करना, यह जिहादीयों की नीती अब नर्इ नहीं है । कर्इ घटनाआें से यह बात सामने आर्इ है। अब हिन्दुआें ने स्वयं की रक्षा हेतु स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना, यह समय की आवश्यकता बन गर्इ है।