बांग्लादेश इस्लामी कट्टरतावाद के चंगुल में !
ऐसे कितने ईसाई संघटन हिन्दुआें के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में आवाज उठाते हैं ? – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात
ढाका : २९ नवंबर को कुछ धर्मांधों ने बांग्लादेश के नाटोर जनपद में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के धर्मगुरु वॉल्टर विलियम रूजारिओ (आयु ४२ वर्ष) का अपहरण कर लिया। वे जोनेल के सेंट लुईस हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। इन धर्मांधों ने धर्मगुरु रुजारिओ को छोडने के लिए उनके परिजनों से फिरौती की भी मांग की है। धर्मगुरु रूजारिओ का अपहरण किए जाने का ज्ञात होते ही बोरेग्राम पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया था।
इस ईसाई धर्मगुरु का अपहरण किए जाने का ज्ञात होते ही बांग्लादेश माईनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष श्री. रवींद्र घोष ने बोरेग्राम पुलिस थाने के अधिकारियों के साथ संपर्क कर इसकी जांच की मांग की। अधिवक्ता श्री. घोष ने नाटोर जनपद के पुलिस अधीक्षक बिप्लव बिजॉय तालुकदार से भी संपर्क किया और उनसे ईसाई धर्मगुरु को तुरंत छुड़वाया जाए तथा आरोपियों को बंदी बनाने की मांग की।
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात