Menu Close

महाराष्ट्र – जादूटोनाविरोधी कानूनको निरस्त नहीं करेंगे ! – एकनाथ खडसे

कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

महसूलमन्त्री खडसेके शुभहाथों पंढरपुरमें विट्ठलकी शासकीय महापूजा

पंढरपुर (जिला सोलापुर, महाराष्ट्र) – कार्तिक एकादशीके निमित्त श्री विट्ठलकी शासकीय महापूजा करने हेतु नवनिर्वाचित महसूलमन्त्री एकनाथ खडसे पंढरपुर आए थे । इस अवसरपर उन्होंने यहांके विश्रामगृहमें आयोजित पत्रकार परिषदमें दैनिक सनातन प्रभातके वार्ताकारद्वारा पूछे गए प्रश्‍नोंके उत्तरमें वक्तव्य देते हुए कहा कि हम जादूटोनाविरोधी कानून निरस्त नहीं करेंगे; परन्तु उसमें आस्था एवं अंधश्रद्धाकी व्याख्या स्पष्ट करनेका प्रयास अवश्य करेंगे । इस अवसरपर गोहत्या प्रतिबन्धित कानूनके विषयमें भाजपा सरकारकी भूमिका स्पष्ट करते हुए खडसेने कहा कि १५ वर्षपूर्र्व गठबन्धन सरकारके कार्यकालमें यह कानून सम्मत किया गया है । तथापि आगे कांग्रेसके कार्यकालमें वह वैसे ही प्रलम्बित रह गया था । अब हम एक माहमें राष्ट्रपतिकी स्वाक्षरी लेकर यह कानून पारित करेंगे । इस अवसरपर पत्रकारोंसे भाजपा एवं शिवसेनाके गठबन्धनके विषयमें पूछनेपर उन्होंने स्पष्ट किया कि विचार-विमर्श चालू है ।

कांग्रेसके कार्यकालमें महाराष्ट्रकी अत्यधिक हानि हुई । महाराष्ट्र राज्य पुनः क्रमांक एकपर लाना है । उन्होंने कहा कि इसके लिए हम महाराष्ट्रके आराध्यदेवता श्री विट्ठलसे प्रार्थना करेंगे । (यदि हिन्दू धर्मपर बढते आक्रमण रोकने हेतु कृत्य किया गया, तो विट्ठलको अधिक अच्छा लगेगा, यह भाजपाके राजनेताओंको कब समझमें आएगा ? – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात ) नूतन महसूलमन्त्री एकनाथ खडसेने ३ नवम्बरको सवेरे घोषणा करते हुए कहा, ‘यहां आनेवाले श्रद्धालुओंको अच्छी सुविधाएं मिलने हेतु प्राधान्य क्रमसे यहांके प्रश्नोंका निरसन करना आवश्यक है । यह कार्य गतिसे होने हेतु मैं मुख्यमन्त्री श्री. देवेंद्र फडणवीससे मन्त्रीमण्डलकी विशेष बैठक आयोजित करनेका आग्रह करूंगा ।’

कार्तिक एकादशीके निमित्त सवेरे २.३० बजे श्री. खडसे एवं उनकी पत्नीके शुभहाथों विट्ठलकी शासकीय महापूजा की गई । तत्पश्चात श्री विट्ठल-रुाqक्मणी मंदिर समितिद्वारा उनका सम्मान किया गया । तत्पश्चात वे बोल रहे थे । मंदिर समितिद्वारा ४० वर्षोंतक निरंतर यात्रा करनेवाले नांदेडके दंपति श्री. सुरेश एवं श्रीमती वंदना कुलकर्णीको विठ्ठलपूजाका मान दिया गया । इस अवसरपर मंदिर समितिके अध्यक्ष अण्णा डांगे, भूतपूर्व मंत्री बबनराव पाचपुते इत्यादि उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *