हुबली – कर्नाटक के हुबली में पुलिस ने एक मौलवी के द्वारा शहर के एक क्षेत्र की तुलना पाकिस्तान के साथ किए जाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर मौलवी का कथित विडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी मौलवी अब्दुल हमीद खैराती ने २ दिसंबर को ईद मिलाद के मौके पर गणेशपेठ क्षेत्र की तुलना पाकिस्तान से कर दी। विडियो में खैराती कहते नजर आ रहे हैं कि गणेशपेठ बिल्कुल पाकिस्तान की तरह लगता है। जो लोग पाकिस्तान नहीं जा सकते हैं, वे गणेशपेठ में ही इसे देख सकते हैं।
विडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसीपी दाऊद खान ने खैराती के खिलाफ सोमवार को 153(A) के तहत केस रजिस्टर कर लिया। भाजपा ने मामले में अलग से एक केस दर्ज कराया है।
इसी बीच भाजपा के कार्यकर्ता तथा हिंदू संगठनों के नेताओं ने खैराती की गिरफ्तारी और एसीपी खान को निलंबित करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खैराती का बयान राष्ट्र विरोधी, उत्तेजित करने वाला है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एसीपी खान भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे, किंतु चुप बैठे रहे।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स