गदग (कर्नाटक) में जनपद स्तरीय हिन्दू अधिवेशन
गदग (कर्नाटक) : गदग जनपद में लक्ष्मीश्वर के बी.सी.एन्.महाविद्यालय के सभागृह में हालही में २ दिन का हिन्दु अधिवेशन संपन्न हुआ । उस समय हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. गुरुप्रसाद गौडा ने उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन किया । अपने मार्गदर्शन में उन्होंने यह कहां कि, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दु राष्ट्र की स्थापना हेतु लडा दिया । उसी प्रकार हमें भी हिन्दु राष्ट्र की स्थापना हेतु कार्यरत रहना चाहिए । उसके लिए हिन्दुओं को संगठित होना आवश्यक है ।’
उस समय व्यासपीठ पर श्रीराम सेना के श्री. गंगाधर कुलकर्णी, साथ ही धर्माभिमानी श्री. गिरीश आगडी उपस्थित थे ।
श्रीराम सेना के श्री. गंगाधर कुलकर्णी ने अपने मार्गदर्शन में यह प्रतिपादित किया कि, ‘हिन्दु धर्म को अनेक समस्याओं ने घेर रखा है । इन समस्याओं पर एकमात्र उपाय अर्थात् हिन्दु राष्ट्र की स्थापना ।’ हिन्दु अधिवेशन के समारोप समारोह के समय रामकृष्ण आश्रम की माता तेजोमयी उपस्थित थी । उन्होंने अपने मार्गदर्शन में बताया कि, ‘हिन्दु राष्ट्र की स्थापना हेतु सभी ने गुरु द्वारा बताए गए मार्ग के अनुसार साधना करनी चाहिए ।’
इस हिन्दु अधिवेशन के लिए अधिवक्ता मलेशप्पा ब्याडगी के साथ पृथक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधी उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात