Menu Close

गोवंडी (मुंबई) में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से शिवप्रतापदिवस संपन्न !

शिवाजी महाराज का तेजस्वी इतिहास हिन्दुओं तक पहुंचाने का प्रयास

कार्यक्रमस्थल पर शिवाजी राजा की प्रतिमा को वंदन करते हुए धर्मप्रेमी

मुंबई : गोवंडी देवनार के स्वयंभू हनुमान मंदिर में २६ नवंबर को विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से बडे उत्साह के साथ शिवप्रतापदिवस मनाया गया । सुबह १० से दोपहर १२ की कालावधि में यह उत्सव संपन्न हुआ । इस अवसर पर व्याख्यान द्वारा अफजलखानवध के साथ शिवाजी महाराज के पराक्रम का इतिहास प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम के लिए शिवप्रेमियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला ।

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ । तत्पश्चात ध्येयमंत्र तथा प्रेरणामंत्र कहे गए । इस अवसर पर शिवपुत्र युवा प्रतिष्ठान के श्री. विक्रांत काकडे ने शिवप्रतापदिवस के ऐतिहासिक विषय का महत्त्व बताया । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किशोर औटी ने शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित हिन्दवी स्वराज्य एवं अब ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु संगठित होने का महत्त्व इस विषय में मार्गदर्शन किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *