Menu Close

मेरठ में पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने लगाए बाबरी मस्जिद के समर्थन में पोस्टर्स !

पूरे देश मे राममंदिर की बात चल रही है, और मेरठ में बाबरी की ?

मेरठ : अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की तारीख ६ दिसंबर से पहले बाबरी मस्जिद ‘फिर से तामीर करो’ की बातें लिखे पोस्टर पश्चिम उत्तर प्रदेश में मिलने से पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क हो चुकी है। पुलिस इन पोस्टर की असलियत और यह कहां से आए हैं, इसका पता लगाने में जुट गई है।

६ दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की तारीख है। इस दिन हर साल कुछ मुस्लिम संगठन काला दिवस और कुछ हिंदू संगठन विजय या शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं। पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रखे जाते है।

पुलिस को डर रहता है कि इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील शहरों में दोनों समुदाय में टकराव की नौबत आ सकती है।

पुलिस ने पोस्टर कब्जे में ले लिया है। इस पोस्टर को एक संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से छपा दर्शाया गया है। उस पर हिंदी और उर्दू में मजमून लिखा हुआ है। लाल और काले रंग के पोस्ट पर सफेद रंग से लिखा गया है।

इसमें लिखा गया है कि, कहीं हम भूल न जाए, धोखे के २५ साल। उसके नीचे तारीख लिखी है ६ दिसंबर १९९२ – ६ दिसंबर २०१७ बाबरी मस्जिद का पहले का फोटो पोस्टर पर छपा है। उसके नीचे लिखा है बाबरी मस्जिद की दोबारा तामीर करो।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *