स्वयं को शांतीप्रिय कहनेवाले कथित धर्मांधों का हिंसात्मक कृत्य ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार को अयोध्या की विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना की २५ वीं बरसी के मौके पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताआेंद्वारा शोभायात्रा निकाली गर्इ। जब उनका जुलूस शहर के तोपखाना क्षेत्र में पहुंचा उस वक्त कार्यकर्ताओं के ऊपर कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया, जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने भी जवाब देते हुए पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी।
गुस्साए लोगों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा और लोगों पर आंसू गैस भी छोड़नी पड़ गई। कुछ ही समय में दोनों गुट आमने-सामने हो गए और हिंसा भड़क गई। भड़के लोगों ने क्षेत्र में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।
बता दें कि, बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना की २५वीं बरसी के मौके पर बुधवार को देश के कई क्षेत्रों में लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। वहीं मुस्लिम संगठनों द्वारा भी इस विध्वंस की बरसी पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने पोस्टर्स लगवाए। संगठन के सदस्य मोहम्मद शाकिफ ने बताया, ‘हमने ये पोस्टर लगवाए हैं क्योंकि बाबरी मस्जिद की आज २५वीं बरसी। है।’
बता दें कि, संगठन ने जो पोस्टर्स लगवाए हैं उसमें लिखा है कि, कहीं हम भूल ना जाएं, बाबरी मस्जिद को दोबारा तामीर करो।
स्त्रोत : जनसत्ता