Menu Close

३ साल से देश के मुसलमानों को तंग किया जा रहा है ! – असदुद्दीन ओवैसी

  • भारत के मुजफ्फरपुर में र्इद की नमाज के लिए ४ घंटे मालगाडी का परिचालन बंद रखा जाता है ! १५ मिनीट में देश के सभी हिन्दुआें को समाप्त करने की खुलेआम चेतावणी दी जाती हैं, फिर भी मुसलमानों को तंग किया जा रहा है ?
  • कश्मीर से साडेचार लाख हिन्दुआेंकाे  कश्मीर छोडने के लिए मजबूर किया गया । वे आज भी वहां जा नही सकते । देश में ९० जिले मुसलमान बहुल है एवं वहां रहनेवाले हिन्दू भय के वातावरण में रह रहे है । उत्तरप्रदेश के कैराना से हिन्दुआें को पलायन करना पडा इसपर ओवैसी ने कुछ क्यों नहीं कहां ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के राजसमंद की घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल के शासनकाल में मुसलमानों को न केवल तंग किया जा रहा है बल्कि उसे जान से भी मारा जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज हमारे ही मुल्क में हमको केवल इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि, हम मुसलमान हैं। मकरज में ऐसी हुकूमत है जो ऐसी सोच और फिक्र रखनेवालों की प्रशंसा कर रही है। तीन साल से भाजपा की हुकूमत है, हर समय कोई न कोई घटना होती आ रही है।” ओवैसी के इस बयान पर सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें निशाना बनाया है और प्रतिक्रियाएं दी हैं।

बता दें कि, राजस्थान के उदयपुर जिले के राजसमंद में शंभूलाल रेगर नाम के एक व्यक्ति ने ५० साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। राजस्थान पुलिस के अनुसार, मृतक बुजुर्ग का नाम मोहम्मद अफरजुल है। अफरजुल को लव जिहाद के कारण से आरोपी ने मारा था।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *