Menu Close

उत्तरप्रदेश में #LoveJihad : धर्म छिपाकर धर्मांध युवक ने युवती से किया विवाह, फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

आखिर कब हिन्दू युवतीयों को धर्मांधों का असली चेहरा समझ में आएगा ?

लव जिहाद के चंगुल से बचने के लिए हिन्दू युवतीयों धर्मशिक्षा लेकर स्वयं में धर्म के प्रति स्वाभिमान उत्पन्न करे तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषय में जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : www.hindujagruti.org – सम्पादक, हिन्दूजागृति

मोदीनगर (उत्तर प्रदेश):  जागरण वृत्त में प्रसारित हुए समाचार के अनुसार,  यहां के एक धर्मांध युवक ने पहले युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर धर्म छिपाकर उससे मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद आरोपी युवती पर धर्म बदलने का दबाव डालने लगा। इस पर युवती ने धर्म बदलने से इंकार करते हुए उससे रिश्ता तोड लिया, किंतु आरोपी इसके बाद भी अपनी हरकत से बाज नहीं आया। उसने युवती की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इतना ही नहीं लड़की की शादी दूसरी जगह तय हो रही थी उसने वह फोटो उसके होने वाले पति को भी दिखा दिए। जिससे उसका रिश्ता टूट गया। परेशान युवती ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पीडित युवती तीन साल पहले गाजियाबाद स्थित कंपनी में नौकरी करती थी। उसी कंपनी में धर्मांध युवक भी काम करता था। उसने अपना नाम बिट्टू् बता रखा था। वह खुद को हिन्दू ही बताता था। उसने युवती से दोस्ती बनार्इ आैर अपने प्रेमजाल में फंसाया । दोनों में नजदीकी बढ़ी और कुछ ही दिनों में नजदीकी प्रेम प्रसंग में बदल गई। बात बढ़ते बढते दोनों ने २०१४ के अंत में घर छोडकर हल्द्वानी स्थित मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद लडकी को पता चल गया कि, बिट्टू मुसलमान समुदाय का है। कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, किंतु बाद में युवक ने खुद के मुसलमान होने की बात साफ कर दी। आरोप है कि, युवक ने यह भी कहा कि उसने दूसरे धर्म की लड़की से शादी रचाने के लिए ही अपना नाम बदला था। वह युवती पर भी धर्म बदलने का दबाव डालने लगा। आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की, जिससे परेशान होकर वह अपने घर आ गई।

कुछ दिन बाद उसने उससे संबंध खत्म कर लिए। पिछले दिनों युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता दूसरे युवक से तय कर दिया था। बीते १३ दिसंबर को युवती की शादी होनी तय हुई थी। शादी की सभी तैयारियां भी पूरी हो गई थीं। इसी बीच आरोपी धर्मांध युवक ने युवती की शादी के फोटो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, बल्कि फोटो उसके होने वाले पति को भी दिखा दिए। जिससे उसका रिश्ता टूट गया। युवती का आरोप है कि युवक ने धमकी दी है कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा।

रिश्ता टूटने पर युवती समेत पूरा परिवार सदमे में आ गया है। पीड़ित पक्ष ने बृहस्पतिवार को एसडीएम से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं। इस बारे में एसडीएम पवन अग्रवाल का कहना है कि जांच के बाद मामले में सख्त कार्रवाई होगी।

हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *