चेन्नई – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चेन्नई में हिन्दुुत्वनिष्ठों के लिए १० दिसंबर २०१७ को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था । इस शिविर में शिवसेना, भारत हिन्दू मुन्नानी, अखिल भारत हिन्दू महासभा, दक्षिण भारत हिन्दू महासभा, श्रीराम युवा सेना, हिन्दू महासभा ट्रस्ट, ऑल इंडिया टेम्पल वर्शीपर्स सोसाइटी, हिन्दू इलेनार येलु की पेरावई आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ३२ प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे । शिवसेना के तमिलनाडू प्रदेशाध्यक्ष श्री. जी. राधाकृष्णन् ने इस शिविर के आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
हिन्दू जनजागृति समिति के तमिलनाडू राज्य समन्वयक पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन् ने शिविर का उद्देश्य स्पष्ट किया । श्रीमती कल्पना बालाजे एवं श्री. प्रभाकरन् ने क्रमशः साधना एवं नामजप का महत्त्व बताया । श्री. जयकुमार ने सूक्ष्म-ज्ञान के संदर्भ में प्रयोग करके दर्शाया । श्रीमती सुधा गोपालकृष्णन् ने प्रार्थना का महत्त्व बताया ।
दोपहर के सत्र में श्रीमती सुगंधी जयकुमार ने स्वभावदोष एवं अहं निर्मूलन का महत्त्व बताया एवं श्री. राधाकृष्णन् ने हिन्दू एकता का महत्त्व विशद किया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. विनायक शानभाग ने किया । शिविर की परिसमााqप्त के अवसर पर प्रत्येक व्याqक्त ने अपना मनोगत व्यक्त किया ।
क्षणिकाएं
१. हिन्दुत्वनिष्ठ छायाचित्रकार श्री. मणिवंâतन ने छायाचित्र निकालने की सेवा की ।
२. हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से भविष्य में २ दिवसीय शिविर आयोजित करने की मांग तथा भविष्य में जिला अथवा ग्रामस्तर पर शिविर का आयोजन करने की विनति की गई ।