मध्य प्रदेश के सतना जिले में दलित बस्ती में कार्यक्रम कर रहे ईसाई मिशनरी के लोगों पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। मिशनरी के लोगों के साथ मारपीट कर उनके ४२ सदस्यों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बजरंग दल के सदस्यों का आरोप है कि, मिशनरी के सदस्य लालच और भय दिखाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे थे इसलिए उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। सिविल लाइन थाने के सामने पुलिस की मौजूदगी में ईसाई मिशनरी की एक कार में आग लगा दी गई।
हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन बैकफुट पर नजर आ रहा है। प्रशासन ने कार को जलाए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि, कार में आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है।
सतना एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि, ४२ लोगों के विरोध में धर्मांतरण की शिकायत मिली है। अभी किसी को इस मामले में हिरासत में नहीं लिया गया है। सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धर्मांतरण का विरोध करने के लिए आप क्या कर सकते है ?
१. अपने शहर / गांव में यदि कोर्इ मिशनरी संस्था / धर्मांध हिन्दुआें को लालच देकर उन्हें धर्म-परिवर्तन करने के लिए कह रही हो, तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस में करें !
२. अपने क्षेत्र में सभी को र्इसार्इयों / धर्मांधों द्वारा हो रहे धर्मांतरण के विषय में जागृत करें ।
३. साथ ही कोर्इ भी हिन्दू धर्मांतरण की बलि ना चढें, इसके लिए प्रत्येक हिन्दू धर्मशिक्षा लें । इस विषय में विस्तृत लेख आप यहां पढ सकते है आैर उसे अपने मित्र-परिवार को शेअर भी कर सकते है : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/conversion
४. हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।