जबलपूर – हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सदगुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे इन्होंने हाल ही में जबलपूर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. नवनीत सक्सेना की डॉ. महेंद्र बुंदेलाजी के समन्वय से सदिच्छा भेंट ली । इस भेट में सदगुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने डॉ. सक्सेनाजी को अध्यात्म विश्वविद्यालय के माध्यम से व्यक्ती को सर्वांगीण आरोग्य मिले, इस हेतु विभिन्न आधुनिक तकनीकद्वारा चल रहे शोधकार्य की जानकारी दी । इस समय सद्गुरु डॉ. पिंगळेजी ने बताया की, मनुष्य के विभिन्न समस्याआें के समाधान में उचित देवताका या बीजमंत्र का जाप, मुद्रा एवं अन्य आध्यात्मिक उपाय इनका महत्त्वपूर्ण योगदान है । इस विषय में अध्यात्म विश्वविद्यालय संशोधन कर मनुष्यको शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुरक्षा देने के लिए प्रयास कर रहा है ।
इसके पश्चात सद्गुरु डॉ. पिंगळेजी ने मनोरुग्ण विभाग के प्रमुख डॉ. पी.के. ज्वेल, न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. वाय.आर. यादव इनसे भी इस शोधकार्य के विषय में वार्तालाप किया । न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. यादव इन्होंने इस शोधकार्य की प्रशंसा करते हुए रोगीयों को इसकी सहाय्यता मिलने के दृष्टीसे प्रयास करने की और इस शोधकार्य में सहभागी होने की उत्सुकता दिखायी ।