क्या अब शोभायात्रा में भी हिन्दुआें को बुलेटप्रुफ जॅकेट पहनकर सहभागी होना पडेगा ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा में एक की मृत्यु व डीएसपी समेत पांच लोगों के जख्मी होने के बाद सोमवार को बर्द्धमान के रानीगंज में दो गुटों में हिंसा भडक उठी, जिसमें एक और जान चली गई । आगजनी, तोडफोड, बमबाजी व गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा । हिंसा पर नियंत्रण करने पहुंचे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (मुख्यालय) अरिंदम दत्त चौधरी का हाथ बम लगने से उड गया । लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले दागे गए । बाद में रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया ।
डीसीपी को दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं इस हिंसा में महेश मंडल नामक एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है । इस घटना में पुलिस कर्मियों समेत दर्जनों लोग घायल हो गए । घंटों पूरा शहर हिंसा की आग में जलता रहा । लगभग दो दर्जन दुकानों में लूटपाट की गई या आग लगा दी गई ।
रामनवमी के शोभायात्रा को लेकर बवाल
बताया गया है कि, विभिन्न मुहल्लों से शोभायात्रा सीतारामजी भवन पहुंच रहा था । इसी बीच हिल बस्ती से होकर आ रहे शोभायात्रा पर राजारबांध मोड के पास अचानक ही पथराव शुरू हो गया । पथराव होते ही भगदड मच गई । इसके बाद दो गुटों में भिडंत हो गई । चारों ओर बम व गोलियों की आवाज से पूरा शहर थर्रा उठा ।
झारखंड के गढवा में रामनवमी शोभायात्रा से लौट रहे युवकों की पिटाई
रामनवमी के शोभायात्रा में शामिल होकर लौट रहे लोगों की कुछ धर्मांधोें ने रविवार की देर रात पिटाई कर दी । इसे लेकर मेराल प्रखंड (गढवा, झारखंड)के पचफेडी व संग्रहे में तनाव व्याप्त है । पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पिटाई करने के आरोप में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है । इस मामले में नवादा निवासी रंजय कुमार के बयान पर मेराल थाना में चार के विरुद्ध नामजद व ४० अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
बिहार के औरंगाबाद में माहौल खराब करने वालों पर सख्ती
बिहार के औरंगाबाद शहर में सुबह शोभायात्रा निकलने पर धर्मांधों ने सौहार्द्र बिगाडने का प्रयास किया था, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे ।
स्त्रोत : जागरण