पाकिस्तान में आजाद होते ही हाफिज सईद भारत के लिए खतरा बढ़ाने में लग गया है। अपने तकरीरों से एक बार वह फिर भारत की बर्बादी की योजना बनाने में लग गया है। शनिवार को भी उसने भारत और कश्मीर को लेकर एक बार फिर जहर उगला।
बता दें कि, पाकिस्तान भी चाहता है कि हाफिज सईद उसकी आतंक की फैक्ट्री फुल स्पीड से चलाता रहे। आजतक ने पहले भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि, हाफिज सईद रिहा होकर अब वो १० महीने बाद फिर यही सब करेगा। पिछले १० महीने में उसने एक राजनैतिक पार्टी भी बना ली है। वो अब टीवी पर बैठकर इंटरव्यू देगा।
हाफिज सईद ने भारत को खुलेआम धमकी दी। हाफिज ने कहा कि, अगर मशरिकी पाकिस्तान (ईस्ट पाकिस्तान) का बदला लेना है तो कश्मीर से इंतकाम का रास्ता बन रहा है, निकल रहा है, चल रहा है और इंशाअल्लाह ये तहरीक जारी है, इसमें बहुत आगे जाना है !
लाहौर, पाकिस्तान में दिए गए सईद के इस बयान में ईस्ट पाकिस्तान के बदले का अर्थ बांग्लादेश की स्वतंत्रता से है। हाफिज पहले भी भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा आग उगलता रहा है। एक बार फिर उसने कश्मीर में आग भड़काने के लिए ईस्ट पाकिस्तान का मसला सामने रखा है।
सूत्रों के अनुसार मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद की नजरबंदी समाप्त होने जम्मू कश्मीर में चल रहे सेना के ऑपरेशन ऑल आउट से संबंध है। सेना के इस ऑपरेशन से कश्मीर में एक के बाद एक टॉप आतंकी मारे जा रहे थे और घाटी में दहशत का खेल खेलनेवालों के हौसले पस्त हो रहे थे, उसी समय पिछले १० महीने से नजरबंद हाफिज सईद को सरहद के इस पार मौत का खेल खेलने के लिए फिर से खुला छोड़ दिया गया है। मात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने रिहा होते ही कश्मीर का राग अलापकर अपने नापाक मंसूबे भी साफ कर दिए थे। रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल अशोक कुमार मेहता ने aajtak.in से बातचीत में साफ तौर पर माना था कि हाफिज की रिहाई और कश्मीर में आतंकियों के सफाये के बीच सीधा कनेक्शन है।
अब जब कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के पैर उखड़ने लगे हैं, तो पाकिस्तानी सेना और आयएसआय ने हाफिज सईद को रिहा करने का दांव चला है। नजरबंदी से रिहा होते ही जिस तरह से हाफिज सईद ने कश्मीर राग अलापा और भारत के खिलाफ जहर उगला, उससे उसके मंसूबे साफ हैं।
स्त्रोत : आज तक