Menu Close

यवतमाल (महाराष्ट्र) के व्यापारी संघटन का निर्णय – प्लास्टिक एवं कागज़ के राष्ट्रध्वज का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे !

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !

प्लास्टिक तथा कागज़ के राष्ट्रध्वज का क्रय-विक्रय न करने का निर्णय लेनेवाले व्यापारी संघटन का अभिनंदन ! यही आदर्श अन्य व्यापारियों ने भी लिया, तो राष्ट्रध्वज के अपमान की घटनाओं को रोकना संभव है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

यवतमाल : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्रध्वज का क्रय-विक्रय करनेवाले जिले के थोक व्यापारियों की एक एक बैठक आयोजित की गई। इसमें व्यापारियों ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए भविष्य मेें राष्ट्रध्वज का क्रय-विक्रय न करने का निर्णय लिया एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के अभियान का सक्रिय समर्थन भी किया।

१. हिन्दू जनजागृति समिति प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ यह अभियान चलाती है। इसके अंतर्गत पिछले वर्ष कुछ व्यापारियों से भेंट करने पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष विलंब हो गया है। क्योंकि १५ अगस्त अथवा २६ जनवरी इन राष्ट्रीय त्यौहारों से १ महिना पूर्व ही राष्ट्रध्वज के क्रय का व्यवहार होता है।

२. अगले वर्ष हम प्लास्टिक एवं कागज़ का राष्ट्रध्वज क्रय नहीं करेंगे। नवंबर माह में समिति के श्री. दत्तात्रय फोकमारे ने नगर के १० थोक व्यापारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें यह विषय बताया। कटलरी व्यापारी संघटन के अध्यक्ष श्री. भीमसेन बत्रा ने इस प्रकरण में नेतृत्व किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *