Menu Close

इंदुर के ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा’ मेले में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में ग्रंथ, सात्विक उत्पाद एवं प्रबोधन करनेवाले फलकों की प्रदर्शनी

भानपुरा पीठाधीश्‍वर जगद्गुरु शंकराचार्य दिव्यानंद तीर्थ महाराज एवं बालयोगी पू. उमेशनाथ महाराज को कार्य की जानकारी देते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश वनमारे (१)

इंदुर : यहां ३० नवंबर से ४ दिसंबर की कालावधि में आयोजित ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा’ मेले में सनातन संस्था की ओर से विविध विषयों के ग्रंथ एवं सात्विक उत्पादों की प्रदर्शनी तथा वितरण कक्ष लगाया गया था। साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र, धर्माचरण, आचारधर्म, गोरक्षा, थोर क्रांतिकारक इन विषयों पर फ्लेक्स के फलकों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। साथ ही दृक्श्राव्यचक्रिका के माध्यम से धर्माचरण इस विषय पर प्रबोधन किया गया।

जुना अखाडा के पीठाधीश्‍वर महामंडलेश्‍वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि महाराज, भानपुरा पीठाधीश्‍वर जगद्गुरु शंकराचार्य दिव्यानंद तीर्थ महाराज, बालयोगी पू. उमेशनाथ महाराज के साथ इस मेले के केन्द्रीय मार्गदर्शक श्री. गुणवंतसिंह कोठारी ने इस प्रदर्शनी का भ्रमण किया एवं संस्था तथा समिति के कार्य की प्रशंसा की।

प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की गई भारतीय संस्कृति का महत्त्व विशद् करनेवाली जानकारी लेते हुए छात्र

इस अवसर पर मेले को देखने हेतु आए विविध विद्यालयों के छात्रों को संस्था एवं समिति की ओर से भारतीय संस्कृति का महत्त्व विशद् करनेवाली प्रदर्शनी विस्तृत रूप से समझाई गई।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *