हिन्दुआें, ध्यानमें ले हर बार केवल हिन्दुआेंकी ही यात्रापर रेल प्रशासन सरचार्ज लागू करता है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
इलाहाबाद : आनेवाले वर्ष यानी २०१८ में २ जनवरी से लेकर १३ फरवरी तक लोगों को हर तरह के टिकट पर सरचार्ज देना पड़ेगा । और यह जनरल से लेकर फर्स्ट एसी तक में लागू होगा । यह प्रक्रिया माघ मेले के मद्देनजर लागू की जा रही है ।
चूंकि माघ मेले के दौरान भारी भीड़ संगम नगरी पहुंचती है और देश-विदेश से लोग माघ मेले में शामिल होने के लिए आते हैं । ऐसे में लोगों को सुविधाएं देने के लिए रेलवे अलग से सरचार्ज का नियम लागू करता है और यह सरचार्ज पूरे मेले के दौरान लागू रहता है । (सुविधाआें के नाम पर हिन्दुआें की लुट करनेवाले रेल प्रशासन की हिन्दुद्रोही मानसिकता ही इस से सामने आती है – सम्पादक, हिन्दुजागृति)
किस टिकट पर कितना
सरचार्ज माघ मेला के दौरान संगम नगरी से सफर करने वालों को जनरल टिकट पर ₹ ५ का सरचार्ज देना होगा । स्लीपर की टिकट पर सरचार्ज दुगना हो जाएगा यानी ₹ १० देने पड़ेंगे । थर्ड एसी में सफर करने वाले को ₹ २० सरचार्ज के तौर पर देने पड़ेंगे जबकि सेकंड एसी में सफर पर सरचार्ज ₹ ३० हो जाएगा । सबसे अधिक सरचार्ज फर्स्ट एसी पर है । फर्स्ट एसी में सफर करने वालों को ₹ ४० सरचार्ज के तौर पर देना पड़ेगा ।
बता दें कि, वर्ष २०१७ में भी माघ मेले के दौरान १४ जनवरी से ७ मार्च तक अतिरिक्त सुविधा देने के नाम पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सरचार्ज वसुल किया था । उस समय मेला अवधि में जनरल एवं शयनयान श्रेणी में पांच रुपये, ३ टायर वातानुकूलित यान में १० रुपये, २ टायर वातानुकूलित यान में १५ रुपये और प्रथम श्रेणी वातानुकूलित यान में प्रति यात्री २० रुपये मेला सरचार्ज यात्रियों से लिया गया था ।
अन्य धर्मियों की यात्रा पर बिना सरचार्ज वसुले सुविधाआें की बरसात करनेवाला रेल प्रशासन आखिर हिन्दुआें के साथ एेसा दोगला बर्ताव क्यों कर रहा है ?