Menu Close

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी माघ मेले के दाैरान रेल यात्रा पर लगेगा सरचार्ज

हिन्दुआें, ध्यानमें ले हर बार केवल हिन्दुआेंकी ही यात्रापर रेल प्रशासन सरचार्ज लागू करता है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

इलाहाबाद : आनेवाले वर्ष यानी २०१८ में २ जनवरी से लेकर १३ फरवरी तक लोगों को हर तरह के टिकट पर सरचार्ज देना पड़ेगा । और यह जनरल से लेकर फर्स्ट एसी तक में लागू होगा । यह प्रक्रिया माघ मेले के मद्देनजर लागू की जा रही है ।

चूंकि माघ मेले के दौरान भारी भीड़ संगम नगरी पहुंचती है और देश-विदेश से लोग माघ मेले में शामिल होने के लिए आते हैं । ऐसे में लोगों को सुविधाएं देने के लिए रेलवे अलग से सरचार्ज का नियम लागू करता है और यह सरचार्ज पूरे मेले के दौरान लागू रहता है । (सुविधाआें के नाम पर हिन्दुआें की लुट करनेवाले रेल प्रशासन की हिन्दुद्रोही मानसिकता ही इस से सामने आती है – सम्पादक, हिन्दुजागृति)

किस टिकट पर कितना

सरचार्ज माघ मेला के दौरान संगम नगरी से सफर करने वालों को जनरल टिकट पर ₹ ५ का सरचार्ज देना होगा । स्लीपर की टिकट पर सरचार्ज दुगना हो जाएगा यानी ₹ १० देने पड़ेंगे । थर्ड एसी में सफर करने वाले को ₹ २० सरचार्ज के तौर पर देने पड़ेंगे जबकि सेकंड एसी में सफर पर सरचार्ज ₹ ३० हो जाएगा । सबसे अधिक सरचार्ज फर्स्ट एसी पर है । फर्स्ट एसी में सफर करने वालों को ₹ ४० सरचार्ज के तौर पर देना पड़ेगा ।

बता दें कि, वर्ष २०१७ में भी माघ मेले के दौरान १४ जनवरी से ७ मार्च तक अतिरिक्त सुविधा देने के नाम पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सरचार्ज वसुल किया था । उस समय मेला अवधि में जनरल एवं शयनयान श्रेणी में पांच रुपये, ३ टायर वातानुकूलित यान में १० रुपये, २ टायर वातानुकूलित यान में १५ रुपये और प्रथम श्रेणी वातानुकूलित यान में प्रति यात्री २० रुपये मेला सरचार्ज यात्रियों से लिया गया था ।

अन्य धर्मियों की यात्रा पर बिना सरचार्ज वसुले सुविधाआें की बरसात करनेवाला रेल प्रशासन आखिर हिन्दुआें के साथ एेसा दोगला बर्ताव क्यों कर रहा है ?

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *