मुंबई – लगभग पूरी ‘भगवद् गीता’ पढ चुके हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने कहा है कि, भारत की यात्रा के दौरान इस पवित्र पुस्तक को पढ़ना अपने ‘‘अंदर के अर्जुन’’ को नया आयाम देने की तरह है। चौथी बार भारत यात्रा पर यहां आए अभिनेता ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पहले भी यहां आया हूं। मुझे इसका इतिहास पसंद है। मैंने करीब ९० प्रतिशत ‘भगवद् गीता’ का अध्ययन कर लिया है । और इसे यहां रहकर पढ़ने से मेरे भीतरी अर्जुन को नया आयाम मिल रहा है।
मैं अगली बार ह्रषिकेश जाऊंगा। मैं वहां निश्चित ही काफी समय बिताऊंगा। अभिनेता जोएल एजर्टन, नूमी रेपेस और निर्देशक डेविड एयर के साथ यहां एक दिन की यात्रा पर आए थे ।
स्त्राेत : प्रभा सखी