Menu Close

अब कर्नाटक में भी एक और हादिया ? मुस्लिम युवक के प्रेमजाल में फंसकर हिन्दू युवती ने किया निकाह

केरल की हादिया पर देशभर में मचे हंगामे के बाद अब कर्नाटक में भी वैसी ही लव्ह जिहाद की कहानी दुहराई गई है। राज्य के शिवमोगा जिले के एक हिन्दू परिवार ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम व्यक्ती ने उसकी बेटी से जबरन शादी कर ली है। अरविंद हेगड़े नाम के शख्स ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी अनुषा हेगड़े से एक मुस्लिम शख्स ने जबरन शादी कर ली है। शिकायत के मुताबिक अनुषा १७ दिसंबर से लापता है। वह मैसूरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.ई. कर रही थी। शिकायत में कहा गया है कि अनुषा की जिस शख्स से शादी हुई है, उसका नाम जावेद खान है। वह मैसुरू का ही रहनेवाला है और पेशे से सिविल इंजीनियर है।

हेगड़े ने आरोप लगाया है कि पांच दिसंबर को उनकी बेटी अनुषा शिवमोगा में उनके घर पर आई थी, जहां उसने अपने पति के अत्याचार के बारे में बताया था। बतौर हेगड़े अनुषा पति के अत्याचार से परेशान थी। उन्होंने कहा है कि जब अनुषा १७ दिसंबर को शॉपिंग के लिए घर से निकली तो फिर वापस नहीं आई। उनका आरोप और शक है कि उसका पति शिवमोगा आया था और उसी ने अनुषा को गायब किया होगा। हालांकि, अनुषा ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। उस पर किसी का कोई दबाव नहीं था।

‘द हिन्दू’ के अनुसार, शिवमोगा के एसपी अभिनाव खारे ने हिन्दू पिताद्वारा शिकायत दर्ज कराने की पुष्टि की है साथ ही यह भी कहा है कि महिला ने शादी में जोर जबरदस्ती से इनकार किया है और कहा है कि उसने अपनी मर्जी से अंतर धार्मिक विवाह किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तहकीकत करेगी।

इधर, लव्ह जिहाद पर कर्नाटक में हिन्दूवादी संघटनों ने धमकी दी है कि वे लोग बदले की कार्रवाई के तहत ‘रिवर्स लव्ह जिहाद’ शुरू करेंगे। हिन्दू जागरण वेदकिा के नेता सत्यजीत सुराथकल ने कहा है कि यदि पुलिस इस मामले में ठोस और संतोषजनक कार्रवाई नहीं करती है तो उसके संघटन से जुड़े लोग ‘रिवर्स लव्ह जिहाद’ शुरू करेंगे और मुस्लिम लड़कियों को प्रेम-पाश में फंसाएंगे, उनका धर्म परिवर्तन कराएंगे और फिर उनसे शादी करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद के महिला इकाई दुर्गा वाहिनी ने भी हिन्दू लड़कियों को लव्ह जिहाद से बचाने के लिए वार्ड स्तर पर सभी स्कूलों, कॉलेजों में जाकर उनमें जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *