Menu Close

भुवनेश्वर (ओडिशा) के ‘राजधानी बुक फेअर’ में सनातन के ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी

ओडिसा राज्य में पुस्तकमेले आयोजित करने में अग्रेसर रहनेवाली ‘राजधानी बुक फेअर’द्वारा आयोजित १८वे पुस्तकमेले में सनातन संस्था का सहभाग

भुवनेश्वर : यहां पुरे ओडिसा राज्य में पुस्तकमेले आयोजित करने में अग्रेसर रहनेवाली ‘राजधानी बुक फेअर’ इस संस्थाद्वारा आयोजित १८ वे पुस्तकमेले में सनातन संस्था ने अध्यात्म, धर्माचरण, राष्ट्ररक्षा तथा आरोग्य विषयक ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगा कर सहभाग लिया था।

ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिज्ञासु

प्रतिवर्ष आयोजित किया जानेवाला यह पुस्तकमेला इस वर्ष १ दिसम्बर से १२ दिसम्बर तक की कालावधी में संपन्न हुआ। १२ दिन तक चलनेवाली इस ग्रंथ प्रदर्शनी में ओडिसा राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के विख्यात पुस्तक प्रकाशन संस्था, आध्यात्मिक संस्था तथा ग्रंथ बिक्रेता आदि सम्मिलित हुए थे। सनातन की प्रदर्शनी में विविध प्रकार के ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादों के साथ धर्मशिक्षण देनेवाले फलक भी प्रसारित किए गए थे। सैंकड़ों वाचक तथा जिज्ञासुओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर ग्रंथ एवं उत्पाद खरीद लिए।

स्थानीय उडिया भाषा के ग्रंथ तथा वर्ष २०१८ के उडिया भाषा के सनातन पंचागों को वाचकोंद्वारा विशेष मांग रही। साथ ही अनेक धर्माभिमानी, हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों के प्रतिनिधियों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मजागृति के कार्य की जानकारी अवगत करा ली।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *