Menu Close

क्रिसमस पर इस्लामिक संघटन ने दी धमकी, ‘मुस्लिमों को सांता की पोशाक पहनने पर न करें मजबूर !’

हाल ही में कांग्रेस के पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिदधू ने कहा था, ‘क्रिसमस पर बवाल मचानेवालों की आंख निकाल लेंगे !’ अब इस्लामिक संघटनद्वारा दी गई इस धमकी के विरोध में वे कुछ बोलने का साहस उनमें हैं ? – संपादक, हिन्दुजागृति

क्रिसमस से जुड़ी पोशाक को लेकर इंडोनेशिया में एक इस्लामिक संघटन ने धमकी दी है। इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट ने इसे उन कंपनियों के विरोध में जारी किया है, जो त्यौहार के दौरान अपने यहां मुस्लिम कर्मचारियों पर सांता क्लाज की पोशाक पहनने का दबाव बनाती हैं। इस्लामिक संघटन ने इस बाबत कहा है कि, वह इसे लेकर एक अभियान चलाएगा। संघटन का दावा है कि, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम बहुसंख्यक देश में मुसलमानों के साथ ऐसा करना मानवाधिकार का उल्लंघन करना है। बता दें कि, इंडोनेशिया में कई धर्म के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं, जिसमें क्रिस्चियन, हिंदू, बौध और अन्य परंपराओं को माननेवाले लोग शामिल हैं। वहीं, पुलिस ने इस बारे में लोगों से बाकी धार्मिक आयोजनों की सम्मान करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि वह ऐसे किसी प्रकार के अभियान को नहीं चलने देगी।

इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट ने फतवे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि २०१६ में इंडोनिशायाई इस्लामिक क्लर्कियल काउंसिल की ओर से इसे जारी किया गया था। वह इसे इसलिए लागू कराना चाहते हैं, ताकि क्रिसमस पर कंपनियां मुस्लिम कर्मचारियों पर सांता की पोशाक पहनने का दबाव न बना सकें। इस्लामिक संघटन में जकार्ता चैप्टर के अध्यक्ष नोवल बक्मुक्मिन ने कहा कि जो कंपनियां इस चीज को लेकर जिद्दी रवैया अपनाएंगी, वे लोग उनके यहां छापे मारेंगे। उनके साथ उस दौरान पुलिस भी होगी।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *