पुन: एक बार सामने आया आतंकवाद का धर्म ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
मेलबर्न : मेलबर्न में एक कार से १८ राहगीरों को घायल करने वाले सर्इद नूरी नामक जिहादी ने कहा कि उसने ‘‘मुसलमानों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार’’ का बदला लेने के लिए आक्रमण किया। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसे घटना के किसी आतंकी समूह से संबंधित होने की अब तक जानकारी नहीं मिली है। घायलों में एक भारतीय और तीन दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित नौ विदेशी शामिल हैं। उनमें चीन, इटली, वेनेजुएला, आयरलैंड और न्यूजीलैंड का एक-एक नागरिक शामिल है।
सर्इद नूरी नामक ऑस्ट्रेलियाई-अफगान चालक ने अपनी कार भीड़भाड़ वाली एक जगह पर घुसा दी थी जिसमें कई लोग घायल हो गए और घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने घटना को ‘‘जानबूझकर किया गया कृत्य’’ बताया।
३२ साल का संदिग्ध जिहादी शरणार्थी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आया था और मादक पदार्थों की लत एवं मानसिक समस्या से ग्रस्त रहा है। प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने दोहराया कि अधिकारियों को ‘‘अब तक’’ किसी आतंकी संबंध का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे एक बड़े शहर में इस तरह से आक्रमण होना स्तब्ध करने वाली घटना है, स्तब्ध करने वाला अपराध है।’’
स्त्रोत : जी न्यूज