Menu Close

पाक हिंदू विस्थापितों की नागरिकता के १० हजार से अधिक मामले लंबित, न्यायालय ने फटकारा

जोधपुर : राजस्थान सरकार ने जोधपुर उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदुओं के दीर्घावधि वीजा के दस हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं। इस मामले में हो रही कोताही एवं मामलों के निस्तारण पर गंभीर रुख अपनाते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने दीर्घावधि वीजा के आवेदनों में खामियों को आदेश के दिन से दो सप्ताह के भीतर दूर करने और १९ जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई से पहले न्यायालय में रिपोर्ट देने का गुरुवार को आदेश दिया।

न्यायालय ने पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं की नागरिकता से संबंधित लंबित मामलों पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश १४ दिसंबर को दिया था। इसके साथ ही न्यायालय ने फारेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन आॉफिस ( एफआरआरओ ) को संबंधित वेब पोर्टल पर अधिसचूना अपलोड करने का निर्देश दिया।

एफआरआरओ को उचित स्थान पर शिविर का आयोजन करने तथा आवेदकों, न्यायालय मित्र तथा राज्य सरकार की ओर से गठित मंडल स्तरीय कमेटी की उपस्थिति में आवेदन की त्रुटियों को दूर करने के लिए भी कहा गया है।

लंबित मामलों में से २७१६ आवेदनों को गृह मंत्रालय के पास भेजा जा चुका है जबकि ४९१२ आवेदन अभी भी राज्य सरकार के पास लंबित हैं।

स्त्रोत : जी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *