चेन्नई : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में यहां हिन्दुत्वनिष्ठों के लिए ‘एक दिवसीय शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर में साप्ताहिक धर्मशिक्षावर्ग आरंभ करने का निर्णय लिया गया था। उसके अनुसार अण्णानगर के श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर में १७ दिसंबर से साप्ताहिक धर्मशिक्षा वर्ग आरंभ किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति की तमिलनाडू राज्य समन्वयक पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी ने इस धर्मशिक्षा वर्ग के जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन करते हुए उनको प्रार्थना तथा नामजप का महत्त्व विषद किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित जिज्ञासुओं की शंकाओं का निराकरण भी करा दिया।
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने भी धर्मशिक्षावर्ग में हिन्दू राष्ट्र का महत्त्व विशद किया। तमिल पंचांग के अनुसार १७ दिसंबर को हनुमान जयंती होने से धर्मशिक्षावर्ग में अनेक जिज्ञासुओं को श्री हनुमानजी की शक्ति कार्यरत होने की अनुभूति आयी !
इस धर्मशिक्षावर्ग में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. डनलप कुमार ने सभी को मूर्तिपूजा का महत्त्व विशद किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात