करावे गांव (नेरूळ) में आयोजित व्याख्यान को धर्मप्रेमियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
नेरूळ : श्री नागदेवी मंदिर, करावे में ‘हिन्दू धर्म, धर्माचरण, हिन्दू राष्ट्र’ इन विषयों पर आयोजित किए गए व्याख्यान में हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. उदय धुरी वक्तव्य कर रहे थे। अपने वक्तव्य में उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘हिन्दू धर्म वसुधैव् कुटुम्बकम् अर्थात् सर्व सृष्टि को एक परिवार के अनुसार अव्याहत रूप से साथ लेकर जानेवाला एकमात्र विशाल एवं व्यापक धर्म है ! हिन्दू पद्धति नुसार धर्माचरण करने से ही हमारी उन्नति होगी तथा वही हिन्दू राष्ट्र का उषःकाल होगा !’ उस समय धर्मप्रेमियों ने हिन्दू राष्ट्र का जयघोष किया।
श्री. नीलेश देशमुख ने कार्यक्रम के आयोजन में अमूल्य सहायता करनेवालों के, साथ ही वहां उपस्थित रहकर धर्मकार्य में सम्मिलित होनेवाले सभी धर्मप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किए। हिन्दू राष्ट्र की प्रार्थना के पश्चात व्याख्यान का समापन हुआ।
धर्मप्रेमियों के अभिप्राय
१. हिन्दू धर्म ही जीवन को परिपूर्णता दे सकता है ! – श्रीमती सुप्रिया सातपुते
२. हमारे गांव में धर्मशिक्षा वर्ग की अधिक आवश्यकता है। भाजपा सीवुडस् मंडल के अध्यक्ष के रूप में इस कार्य के लिए मेरी शुभेच्छाएं हैं ! – श्री. जयवंत तांडेल
३. मैं हिन्दी भाषिक हूं। मुझे मराठी भाषा बिलकुल नहीं आती; अपितु मैं दैनिक सनातन प्रभात का वर्गणीदार हूं; क्योंकि मुझे पता है कि, मेरा अर्पण धर्मकार्य के लिए ही है ! – श्री. गोविंदजी दुबे
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात