तीन तलाक का एक मामला रामपुर से सामने आया है, जहां ४ महीने की शादी केवल इसलिए टूट गई क्योंकि पत्नी देर से सोकर उठती थी। पति को यही बात नागवार गुजरी तो उसने बिना देर किए तीन बार तलाक… तलाक… तलाक कह पत्नी को घर से निकाल दिया !
रामपुर के थाना अजीमनगर के नगलिया आकिल गांव की अफशां ने अपने परिवारवालों की इच्छा के खिलाफ गांव के ही अपने प्रेमी कासिम से ४ महीने पहले शादी कर ली थी।पहले तो सब ठीकठाक चला पर अचानक दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। अफशां का कहना है कि, कासिम अक्सर उसको पीटता था। बीते दिन भी उसके साथ पति ने मारपीट की जिसके चलते वो रात में सो नहीं सकी और सवेरे उठने में देर हो गई।
अफशां का आरोप है कि, देर से उठने पर पति ने उसको तीन बार तलाक कह कर घर से निकाल दिया और वहां से चला गया। प्रेम विवाह करने के चलते अफशां अपने परिवार की नाराजगी भी मोल ले चुकी थी और अब जिसके प्रेम में उसने मां-बाप से मुंह मोड़ लिया था उसने भी ठुकरा दिया।
तीन तलाक की ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई। गांववालों के अनुसार इस तलाक के पीछे की वजह अफशां का देर से उठना नहीं बल्कि बेरोजगारी है। बेरोजगारी के चलते ही पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया था !
फिलहाल अफशां ने पुलिस से पति की लिखित शिकायत देने से मना कर दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जबतक उनके पास लिखित शिकायत नहीं आती वो कोई कार्रवाई नहीं कर सकती !
स्त्रोत : न्यूज 18