वणी (यवतमाळ, महाराष्ट्र) : २० दिसंबर को यहां के तहसिल चौकपर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के अंतर्गत धरना आंदोलन किया गया।
इस अवसर पर चलचित्र ‘पद्मावती’ में चित्रित आपत्तिजनक दृश्यों को हटाए बिना चलचित्र के लिए अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, वायुप्रदूषण करनेवाले पटाखोंपर शाश्वत रूप से प्रतिबंध लगाया जाए, पंढरपुर की श्री विठ्ठल मूर्ति पर धर्मशास्त्र से विसंगत ऐसी रासायनिक विलेपन प्रक्रिया न कर नई मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जाए, जम्मू-कश्मीर में सैनिकों पर पथराव करनेवालों के विरोध में प्रविष्ट अभियोगों को वापस न लिए जाए, ये मांगें भी की गईं।
आंदोलन के पश्चात उपविभागीय अधिकारी को १२५ हस्ताक्षरोंवाला ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
क्षणचित्र : स्थानीय ३ समाचारवाहिनियोंद्वारा आंदोलन का चित्रीकरण किया गया, साथ ही उनसे छोटी भेंटवार्ता (बाईट) भी की गई !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात