हज यात्रा के लिए करोडों रुपए का अनुदान देनेवाली केंद्र सरकार हिन्दुओं के मेले में टिकटोंपर अधिभार लगाती है, इसे ध्यान में लें !
वाराणसी : हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में हिन्दुत्वनिष्ठों के एक शिष्टमंडल ने यहां प्रयाग माघ मेले के लिए रेल प्रशासनद्वारा यात्री टिकटोंपर लगाए गए अधिभार को निरस्त करने की मांग की। माघ मेले के लिए प्रयाग में लाखों श्रद्धालु आते हैं। रेल प्रशासन के इस निर्णय के कारण श्रद्धालुओं को माघ मेले के लिए आने में अब अधिक पैसे देने पडेंगे ! इस शिष्टमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से वाराणसी के जिलाधिकारी को इस मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया। इसके पहले भी रेल प्रशासनद्वारा नासिक में संपन्न सिंहस्थ महापर्व, अक्टूबर २०१७ में विंध्याचल (उत्तर प्रदेश) तथा मैहर (मध्य प्रदेश) के विख्यात नवरात्रि मेलों के समय टिकटोंपर अधिभार लगाया गया था।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, माघ मेले के लिए प्रयाग आनेवाले श्रद्धालुओंपर २ जनवरी से लेकर १३ फरवरी २०१८ की अवधि में ५ रुपए से लेकर ४० रुपए तक का अधिभार (मेला सरचार्ज) लगाया जाएगा। इसके विपरीत हज यात्रियों को करोडों रुपए का अनुदान दिया जाता है, साथ ही उनको विशेष चिकित्सा सुविधा भी दी जाती है। इसीलिए हिन्दू यात्रियों पर अधिभार लगाने का रेल प्रशासन का निर्णय अत्यंत अन्यायकारी, भेदभाव करनेवाला, साथ ही हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाला है ! इस निर्णय के कारण हिन्दुओं में अप्रसन्नता फैली है। धर्मनिरपेक्ष राज्यव्यवस्था में सभी धर्मों के साथ समानता से न्याय होना आवश्यक होते हुए भी हिन्दुओं के संदर्भ में वह दिखाई नहीं देता ! अतः शासन ने इस अधिभार को तुरंत रद्द कर देना चाहिए !
इस शिष्टमंडल में विश्व हिन्दू महासंघ के शिवपुर मंडल के अध्यक्ष श्री. शुभम मिश्रा, हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष श्री. रवी श्रीवास्तव, विश्व हिन्दू युवा शक्ति के श्री. विक्रम कुमार, समाजसेवी श्री. अनिलसिंह सोनू तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी आदि उपस्थित थे। इसी संदर्भ में सुलतानपूर के जिलाधिकारी को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात