पुणे : सनबर्न फेस्टिवल के आयोजकों ने टैक्स की उस संदर्भ में किये गए परिवाद का संज्ञान भी नहीं लिया गया ! इसी संदर्भ में महाराष्ट्र के पर्यटन राज्यमंत्री श्री. मदन येरावार से संपर्क किए जाने पर उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन को उत्तरदायी ठहराया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन सनबर्न का प्रायोजक नहीं है। अतः इस संदर्भ में कोई आपत्तियां होगी, तो उनको स्थानीय स्तरपर देखा जाएगा ! (स्थानीय प्रशासन राज्य शासन की ओर उंगली दिखाता है, जब कि राज्य शासन स्थानीय प्रशासन की ओर ! इसके कारण करचोरी करनेवाले तथा पाश्चात्त्य विकृतियों को प्रचलित करनेवालों को खुली छूट मिलती है और बीच में प्रामाणिक नागरिक पिसे जा रहें हैं, उसका क्या ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात