कामती पिठहरा (गाडरवारा, हौशंगाबाद) में प्रदर्शनीद्वारा जनजागरण !
कामती पिठहरा (गाडरवारा, हौशंगाबाद) : यहां पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापकजी इनकेद्वारा आयोजित प.पू. नित्यानंद महाराजजी की कथा में भी २० से २५ दिसंबरतक हिन्दू जनजागृति समिति की और से धर्मशिक्षा की फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाकर जागृति की गर्इ।
नौनी (जबलपूर) में हिन्दू जनजागृति समिति की और से युवाआें का जागरण !
नौनी (जबलपूर) – यहां १८ दिसंबर को प्राथमिक पाठशाला में आयोजित युवाआेंकी एक बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति की और से जागृति की गर्इ। हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया इन्होंने युवाआें को व्हिडीआे सीडी द्वारा पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण रोखने के साथ धर्माचरण का महत्त्व प्रतिपादित किया। समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारेजी इन्होंने ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना कैसे होगी और उस हेतु साधना का महत्त्व’, इस विषय में सभी से संवाद किया। इस बैठक को १७ युवा एवं गाव के प्रबुद्धजन उपस्थित थे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. नीतीन पटेल एवं श्री. दिलीप पाठक इनके प्रयत्नों से इस बैठक का आयोजन किया गया।