हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कार्य में सनातन प्रभात धर्मयोद्धा की भांति कार्यरत ! – श्री. कार्तिक साळुंके, सनातन संस्था
गुरुग्राम (हरियाणा) : गुरुग्राम के सेक्टर ५ में हाल ही में सनातन प्रभात के पाठकों के लिए पाठक मेले का आयोजन किया गया। पाठकों की शंकाआे का निराकरण करना तथा उनको साधना का महत्त्व बताना, इस उद्देश्य से इस पाठक मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में सनातन के श्री. कार्तिक साळुंके ने कहा कि, सनातन प्रभात हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में एक धर्मयोद्धा की भांति कार्य कर रहा है !
श्री. साळुंके ने आगे कहा कि, सनातन प्रभात के माध्यम से हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमियों को राष्ट्र एवं धर्म कार्य करने के लिए प्रेरणा और दिशा मिल रही है !
जीवन में साधना का क्या महत्त्व है ? तथा गुरुकृपायोग के अनुसार साधना करने से किस प्रकार से शीघ्र आध्यात्मिक उन्नती होती है, इस विषय पर सनातन की कु. कृतिका खत्री ने विस्तृत जानकारी दी।
इस मेले में सम्मिलित पाठकों ने सनातन प्रभात के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। एक पाठक श्री. विक्रम शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सनातन प्रभात का अधिकाधिक लोगों तक पहुंचना आवश्यक है, उससे लोगों में जागृति होगी !
विशेष : इस पूरे पाठक मेले का हिन्दू जनजागृति समिति, देहली फेसबुक पेज के माध्यम से प्रसारण किया गया। इस माध्यम से ५ सहस्र लोगोंतक यह विषय पहुंचा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात