गैर हिन्दुआें की हत्या को Breaking news बनानेवाली सेक्युलर मिडीया ने यह समाचार क्याें प्रसिध्द नहीं किया ? क्या हिन्दुआें के जीवन का कोर्इ मोल नही है ? यह मिडिया का हिन्दुद्वेष नही तो क्या है ? –
अगरतला : उत्तरी त्रिपुरा में कैलाशाहर के चांदीपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की कथित रूप से हत्या के बाद तनाव फैल गया। पुलिस के अनुसार, ३२ वर्षीय तुनू शुक्ला पिछले दो दिन से लापता था और बुधवार को पश्चिमी कौलिकुरा क्षेत्र में उसका शव बरामद किया गया था। बताया जाता है कि, तुनू भाजपा के कार्यकर्ता थे और बूथ स्तर पर पार्टी के लिए काम करते थे।
पुलिस ने इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की है परंतु जांच में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का यह छठवां मामला है।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि हत्या की घटनाओं को लेकर पुलिस को सूचित किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आज देश की स्थिती देखे तो ध्यान में आता है कि, आए दिन यहां हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याए हो रही है, आक्रमण हो रहे है । लव जिहाद देश में पनप रहा है । हिन्दुआें का खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है । कर्इ मंदिरों का सरकारीकरण भी हो चुका है ।
हिन्दूआें की इस भयावह परिस्थिती का उत्तरदायी हिन्दू समाज ही है । आज प्रत्येक हिन्दू मै एवं मेरा परिवार यहां तक ही सिमित है । इसके आगे जाकर उसे धर्म के प्रति अपना कुछ कर्तव्य नही लगता । हिन्दुआें को धर्मशिक्षा ना मिलने का यह परिणाम है ।
सभी हिन्दूआें ने संगठित होना अब समय की आवश्यकता बन चुका है, अन्यथा हमारा अस्तित्व ही भविष्य में संकट में आ सकता है ।
आप क्या कर सकते है ?
१. भविष्य में एेसा समय भी आ सकता है जब आपको ही स्वयं की रक्षा करनी पडेगी । इसलिए सिद्ध होने हेतु ‘स्वरक्षा प्रशिक्षण’ ले ।
२. हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से हिन्दूआें को धर्मशिक्षा मिले इस हेतु से धर्मशिक्षा वर्ग का आयोजन किया जाता है । इसी के साथ धर्मशिक्षा तथा धर्मजागृति हेतु समिति की आेर से ‘धर्मशिक्षा फलक’ भी प्रकाशित किए गए है, जिन्हें आप प्रायोजित (sponsor) कर सकते है । इस विषय में आप हमें [email protected] पर संपर्क कर सकते है ।
३. धर्मशिक्षा के विषय में विस्तृत लेख आप यहां पढ सकते है आैर उसे अपने मित्र-परिवार को शेअर भी कर सकते है : https://www.hindujagruti.org/hindi/hinduism