ऐरोली (नई मुंबई) : श्री विठ्ठल-रुक्मिणी वारकरी संप्रदाय एवं एज्युकेशन ट्रस्ट की ओर से ऐरोली सेक्टर १ में हाल ही में अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया था। इस सप्ताह में हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर ने ‘धर्मजागृति’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारी परंपराओं को नष्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नाटक ‘थरारली वीट’ तथा चलचित्र ‘गल्लीत गोंधळ दिल्लीत मुजरा’ में पंढरपुर की यात्रा और श्री विठ्ठल का अनादर किया गया है। समिति की ओर से वैधानिक पद्धति से विरोध किए जाने पर यह अनादर रोका गया। एमएफ हुसैन ने हिन्दू देवताओं के नग्न चित्र निकाले थे। उनके विरोध में पूरे देश में परिवाद प्रविष्ट किए जानेपर उनको देश छोडकर भागना पडा !
पंढरपुर का विठ्ठल मंदिर तथा कोल्हापुर के श्री महालक्ष्मी मंदिर का व्यवस्थापन पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति देखती है। इस देवस्थान समिति ने हिन्दुओं के पूजनीय गायों को कसायों को बेचा। भक्तोंद्वारा समर्पित किए गए धन को सुरक्षित नहीं रखा। उन्होंने प्रक्षालपूजन का दिनांक भी बदला ! ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए मंदिरों का व्यवस्थापन भक्तों के हाथों में दे देना चाहिए !’’
९५ जिज्ञासुओं ने इस मार्गदर्शन का लाभ उठाया। इस अवसर पर सनातन संस्था की ओर से ग्रंथप्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस सेवा में नए से आरंभ धर्मसत्संग में आनेवाले धर्मप्रेमी अंतर्भूत थे।
विशेष : इस समय आयोजकों ने अगले वर्ष के हरिनाम सप्ताह में समिति को प्रवचन के लिए अधिक समय देने का आश्वासन दिया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात