Menu Close

अगर ‘पद्मावती’ रिलीज हुई तो भाजपा को सिखाएंगे सबक : करणी सेना

नई देहली : संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में बदलाव करते हुए उसका नाम अब ‘पद्मावत’ कर दिया गया है । परंतु नाम बदलने के बाद भी फिल्म के साथ जुड़ा विवाद थमा नहीं है । इस फिल्म का शुरू से ही विरोध कर रही करणी सेना ने फिर से चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर फिल्म को प्रदर्शित किया गया तो वह पूरे देश में धरने-प्रदर्शन करेगी । करणी सेना ने फिल्म में लगे पैसे की भी जांच कराने की मांग की है ।

करणी सेना ने कल शु्क्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, मोदी सरकार ने हमें आश्वासन दिया था परंतु फिर भी किसके दबाव में फ़िल्म को हरी झंडी दे दी गई ? सेना ने कहा है कि, पूरा देश जलेगा अगर पद्मावती रिलीज़ हुई तो, हम हिंसा नहीं चाहते हैं पर हमें मजबूर न किया जाए । बता दें कि, ३० दिसंबर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म ‘पद्मावती’ को बिना किसी कट के ‘यूए’ सर्टिफिकेट देने का निर्णय किया था, परंतु फिल्म के निर्देशक को इसका नाम बदलकर ‘पद्मावत’ और चार अन्य बदलाव करने का भी सुझाव दिए थे ।

सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाते हुए सेना के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कहा कि सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी को हटा देना चाहिए । पूरी फिल्म पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि अब तक फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली जेल से बाहर कैसे हैं ? फिल्म के बजट पर सवाल उठाते हुए सेना ने कहा कि जिस समय देश में नोटबंदी लागू हुई थी, आम आदमी एक-एक पैसे के लिए तरस रहा था, उस समय इस फिल्म को करोड़ों की फंडिंग कहां से हुई ? इस बात की जांच की जानी चाहिए ।

करणी सेना ने कहा कि सेना प्रसून जोशी, स्मृति इरानी और राजवरधन राठौड़ का इस्तीफ़ा मांगेगी और उनका पुतला जलाएगी । बता दें कि, फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के खिलाफ करणी सेना के विरोध चलते इसका प्रदर्शन नहीं हुआ था ।

स्त्रोत : झी न्युज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *