माघ शुक्ल १ , कलियुग वर्ष ५११४
|
होशंगाबाद(मध्यप्रदेश) : गंगा समग्र की सूत्रधार उमा भारती ने कहा है कि इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को पडऩे की वजह से धार स्थित भोजशाला में पूजन और जुम्मे की नमाज एक साथ हो सकती है तथा इसके लिए मुसलमानों को सहिष्णुता दिखानी चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय नदी महोत्सव में शामिल होने आई उमा ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ साल पहले भी ऐसा ही मौका आया था, जब शुक्रवार के दिन बसंत पंचमी का उत्सव था। तब मुसलमानों ने सहिष्णुता दिखाते हुए भोजशाला की छत पर नमाज पढ़ी थी और हिन्दुओं ने नीचे पूजन किया था।’’
संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को दी गई फांसी पर प्रतिक्रिया में उमा ने कहा कि आतंकी अफजल गुरु को फांसी देने में देरी हुई है जिससे देश को नुक्सान हुआ है।
स्त्रोत : Punjab kesari