वाराणसी : उच्च न्यायालय द्वारा बिना अनुमति धर्मस्थल, जुलूस या सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद प्रशासनिक सक्रियता को देखकर सियासी सरगर्मी भी बढ गई है। काशी में मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए शिवसैनिकों ने त्रिशूल और डमरू लेकर प्रदर्शन किया।
शिवसेना नेता अजय चौबे की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के बाद प्रशासन को एक पत्रक भी सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर जो प्रतिबंध लगाया है उसको कड़ाई से लागू किया जाए। गौरतलब है शिवसेना ने २००४ में भी ज्ञानवापी पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की आवाज उठाई थी परंतु प्रशासन ने उसे अनसुना कर दिया था।
उच्च न्यायालय के नए आदेश के बाद शिवसेना फिर ज्ञानवापी मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए प्रदर्शन करने सडक पर उतर गई है। प्रदर्शन में रमेश बधावन, धनंजय तिवारी, महेश, मृत्युंजय मोदनवाल, विनय गुप्ता, प्रकाश कुमार,गोरख यादव, बाबू विश्वकर्मा, नन्हे चौबे, बबलू साहू और राजकुमार श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल थे।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स